सैनिक स्कूल की स्थापना एवं संचालन

09 संभागीय मुख्यालयों पर दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु संभाग 50 सीटर बालक एवं 50 सीटर बालिका दिव्यांग छात्रावास के निर्माण हेतु (कुल 100 सीटर हेतु) लागत राशी रूपये 346.00 लाख प्रति ईकाई निर्माण हेतु परियोजना क्रियान्वयन इकाई को स्वीकृति प्रदान की गई है। इनका निर्माण संभागीय मुख्यालय पर स्थित ऐसे स्कूलों में किया जायेगा जहां सह शिक्षा उपलब्ध है। वर्तमान में ऐसे दिव्यांग विद्यार्थी जो कक्षा 8वीं तक राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा संचालित छात्रावास में रह कर 8वीं पास करते है तथा उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं में अध्ययन करना चाहें, उन्हें राज्य शिक्षा केन्द्र में संचालित छात्रावास में व्यवस्था की गई है।

पोर्टल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे